Saturday, February 15
Shadow

स्मार्ट फिटनेस गुरु जिम सेकंड लीग के फर्स्ट विनर बने निखिल नहर

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- दीप नगर स्मार्ट फिटनेस गुरु जिम में मंथली बॉडीब्यूल्डिंग लीग करवाई गई। जिसका 10 अगस्त 2024 को सेकंड कंपटीशन करवाया गया। जिसमें जिम के कई बॉडीब्यूल्डर्स ने हिसा लिया और सभी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। जिनमे से टॉप 10 प्लेस निकली गई। कंपीटीशन से पहले ओनर संधिया , मैडम पुष्पा , मोंटू सभरवाल और सभी जिम मेम्बरो द्वारा गणपति की आरती कीगई।जिसके बाद कॉम्पिटिशन की शुरुआत स्मार्ट फिटनेस गुरु डांस अकादमी के बच्चो द्वारा डांस प्रोफ्रोमेंस से की गई।। आए होए अतिथिगन , जिम मेंबर्स और बॉडीबिल्डर्स ने राष्ट्रीगान से शुभारभ किया। कंपीटीशन की जजिंग गुरु शशि कुमार , सुनील कुमार द्वारा की गई । जिसमें बॉडीब्यूल्डिंग की टॉप 8 पोज़ और प्री पोजिंग करवाई गई। आए हुए सभी दर्शको ने कंपीटीशन को बहुत एंजॉय किया । विनर निकालने से पहले जजिस ने कहा की टॉप 10 ही हमारे लिए विनर है। क्यूंकि स्टेज पर चढ़ने की हिम्मत और खेलने का हौसला हर किसी का नहीं होता है। और सभी बॉडीबिल्डर्स को पोसिंग के टिप्स दिए। उनकी प्रोफोर्मेंस देख आए हुए अतिथि राजविंदर कौर ( आम आदमी पार्टी हल्का इंचार्ज ), मोंटू सभरवाल (वार्ड इंचार्ज) , ने कहा की जो आज जो अपनी जिंदगी नशो में खराब कर रहे है। वो इस 5 साल के बच्चे समर्थ और 55 साल के गुरु को देख नशा छोड़ अपना ध्यान स्पोर्ट्स और अच्छे कामो में लगाए। कंपीटीशन में 9वे स्थानपर आए समर्थ और 8वे स्थान पर आए अनमोल को ट्रॉफी ,शेकर और 500 कैश प्राइस देकर सुरिंदर सिंह राय द्वारा सम्मानित किया गया। 7वे स्थान पर आए कृष और 6वे स्थान पर आए अरविंदर और 5वे स्थान पर आए मनु और 4थे स्थान पर आए हिमांशु को ट्रॉफी, शेकर + 500 कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर आए मयंक को ट्रॉफी , शेकर ,+ 500 कैश प्राइस देकर सम्मानित किया गया। दूसरे साथन पर आए अमित बांगर को ट्रॉफी + 1100 कॅश प्राइस ( दशमेश प्रॉपर्टी ) + शेकर देकर मोंटू सभरवाल द्वारा सन्मानित किया गया। पहले स्थान पर आए निखिल नहर को 15000 सप्लीमेंट + जिम बैग , शेकर , टी-शर्ट , 2100 कैश( दशमेश प्रॉपर्टी ) 1 देकर राजविंदरकौर (आम आदमी पार्टी हल्का इंचार्ज),मोंटूसभरवाल (वार्डइं चार्ज) और आए हुए अन्य अतिथिगण द्वारा सन्मानित किया गया। विनर आने के बाद विनिंग की ख़ुशी में जिम मेंबर और बॉडीब्यूल्डरो द्वारा केक कटवा और नाच गाकर उनकी जीत की खुशी मनाया गई और दुआ की यह अपनी जिंदगी मै और भी तरकी करे। कंपटीशन में और शेकरकेपी मेडिकल हॉल और इनविजिबल फिटनेस की तरफ से स्पॉन्सर किए गए। दशमेश प्रॉपर्टी डीलर ( मोंटू सभरवाल ) की तरफ से कैश प्राइज दिया गया। SFG टीम और NRI समूल मसीह की तरफ से 15000 का सप्लीमेंट दिया गया। मुख्य अतिथि दलजीत सिंह (बॉयल ट्रेवल्स) की तरफ से ट्रॉफिस स्पॉन्सर की गई । और लशियस केक एन बेक की तरफ से 1st विनर को केक स्पॉन्सर किया गया । इस मौके पर आए हुए मुख्य अतिथि राजविंदर कौर (हल्का इंचार्ज), मोंटू सभरवाल (वार्ड इंचार्ज), दलजीत सिंह (बॉयल ट्रेवल्स)सनी घई, सुरिंदर सिंह राइ , समूल मसीह और अन्य सदस्य मौजूद रहे। कोच सुनील कुमार ने राजविंदर कौर (आम आदमी पार्टी हल्का इंचार्ज ) को दरखास्त की है , की जो भी बच्चे स्टेट या फर नेशनल चैंपियनशिप में से गोल्ड मैडल जीत कर आए ,उन्हें सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। इस पर राजविंदर कौर ने कहा के में आपकी दरखास्त को सरकार तक जरूर पहुंचाउंगी,ताकि जो लोग नशे मे अपनी जिंदगी खराब कर रहे है, उनके लिए यह प्रेरणा बने

Call Us