Wednesday, February 12
Shadow

जालंधर छावनी: समाज सेवी शिवम शर्मा ने मंदिर श्री बजरंग भवन में बालाजी का आशीर्वाद लेकर नामांकन पत्र भरा

Share Please

जालंधर छावनी: श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी के वर्ष 2023 के प्रधान पद के लिए 30 जुलाई को होने जा रहे चुनाव हेतु जालंधर के प्रसिद्ध समाज सेवक शिवम शर्मा ने आज मंदिर श्री बजरंग भवन में प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद लेकर लोह लश्कर के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा की शॉप पर जाकर चुनाव अधिकारी श्री कीर्ति भूषण मेहता , मनजीत पांडे, अश्वनी गर्ग, संजय कालरा, ओम प्रकाश मक्कड़, संजीव गर्ग व राहुल अग्रवाल[ननू] की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा।

मंदिर श्री बजरंग भवन की प्रबंधक कमेटी ने शिवम शर्मा को चुनरी व फूलमाला डाल कर सम्मानित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। मंदिर से शिवम शर्मा अपने समर्थकों के साथ नगर भृमण करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा की शॉप पर पहुंचे। नगर वासियों द्वारा जगह जगह पर फूलमालाएं डालकर उनका भरपूर स्वागत किया गया।

इस मौके सभी का तहदिल से धन्यवाद करते हुए प्रधान पद के प्रतियाशी शिवम शर्मा ने कहा कि हम सब प्रभु श्री राम जी के प्रति सच्ची निष्ठा भावना रखते हुए सभी राम भक्तों के सहयोग से दशहरा पर्व का त्योहार बड़ी श्रद्धा पूूूर्वक व बड़े हर्षोल्लास से मनाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी राम भक्तों तथा कैंट की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के आशीर्वाद से ही वह चुनावी मैदान में उतरे हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी राम भक्त उन्हें इस चुनाव में अपना आशीर्वाद देकर भारी बहुमत से विजयी बनाकर प्रभु श्री राम जी की सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे।

गौरतलब है कि श्री राम लीला कमेटी (रजि:) 2023 के प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र भरने की आज अंतिम तिथि है, जिसके चलते चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार आज 21 जुलाई शाम 5:00 बजे तक मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा की शॉप नीलकंठ ज्वेलर मोहल्ला नंबर 22 से नामांकन पत्र हासिल करके जमा करवा सकते हैं। नाम वापस लेने की तिथि कल 22 जुलाई तथा चुनाव करवाने की तिथि 30 जुलाई निश्चित की गई है।

इस मौके शिवम शर्मा के साथ कनिष्क अग्रवाल (कन्नू), रजिंदर बांसल (पपन) , प्रदुमन मित्तल, शिव दर्शन अबी, प्रेम नाथ करीर , चरनजीत सिंह, चड्डा, गुरविंदर सिंह लांबा, तरुण गर्ग, सुमित धीर (काका), मधु सूदन, विजय गोयल, संजीव त्रेहन, विक्रम बांसल, दीपक सहगल, चेतन गर्ग, मुकुल मक्कड़, कुलभूशन अग्रवाल (भुशी) , समीर अग्रवाल, सौरव सूरी, रॉयन कपूर, मनीष मक्कड़, गगन मक्कड़, प्रज्वल गोलू , गौरव गुलाटी, नरेश वालिया, हर्ष मेहता, प्रदीप कुमार चीकू, मोहित अरोड़ा, मोहित शर्मा, मनोज धनवाल, पंकज शर्मा, दिनेश, दविंदर शर्मा, रमन जिंदल, सूरज गोयल आदि मौजूद थे।

280 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us