जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट के अंतर्गत पड़ते दीप नगर में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सुरिंदर सिंह सोढी और मोंटू सभरवाल के पर्यासों से वाटर लाईन पाईप का काम शुरू होने से सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है।
रुके हुए काम को फिर से शुरू करने के लिए, लोगों ने सुरिंदर सिंह सोढ़ी और मोंटू सभरवाल का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि दीप नगर में सड़क बनने से कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस दौरान सीनियर लीडर मोंटू सभरवाल के लोगो से कहा कि वह इसी तरह जनता कि सेवा में हमेशा हाजिर रहेगा।
इस मौके सीनियर लीडर मोंटू सभरवाल सतीश कक्कड़, बॉबी गर्ग, साबी सभरवाल, बिल्ला टुट्ट, लक्की शर्मा, बावा जी, निपुण जैन प्रधान, दीपक अग्रवाल और दशमेश प्रॉपर्टी टीम मौजूद रही।