निर्जला एकादशी पर मंदिर श्री बजरंग भवन कमेटी द्वारा छबील का लंगर लगाया गया
जालंधर कैंट/राहुल अग्रवाल: निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में मंदिर श्री बजरंग भवन कमेटी की ओर से ठन्डे मीठे जल की छबील का लंगर लगाया गया। छबील में सेवादारों ने सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को रोककर प्यास बुझाई।
इस दौरान भूषण अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, किरण कुमार,ओमप्रकाश, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विकास अग्रवाल आदि शामिल थे।
...