जालंधर में सरकारी स्कूल की 11 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म
जालंधर/राहुल अग्रवाल;- जालंधर के बसती दानिशमंदा में सराकरी स्कूल की लड़की से तीन युवकों ने रेप किया है, बताया जा रहा है कि लड़की बसती दानिशमंदा स्कूल में पढ़ती है जिसकी उम्र क़रीब 11 साल बताई जा रही है जो कि उसी इलाक़े में रहती थी, पीड़ित लड़की ने बताया कि स्कूल से घर जाते समय तीन युवक जो बाईक पर थे उसका अपहरण कर लिया। जिसके बाद लड़की के साथ रेप होने की सूचना है। थाना पाँच की पुलिस मौक़े पर पहुँच जाँच में लग गई है पीड़ित लड़की के सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया है।...