जालंधर कैंट में बाला जी महाराज का 20 वां वार्षिक जागरण करवाया गया
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल): श्री बाला जी संग की ओर से 20वा श्री बाला जी का जागरण बड़ी धूम धाम से गगन पैलेस में करवाया गया। जिसमे सभी कैंट वाले और आस पास के गांव वालो ने नाच कर अपनी हजारी लगाई। इस दौरान कैंट के एसएचओ मंगल सिंह, भाजपा नेता पुनीत शुक्ला जी ने मुख्य मेहमान के तौर पर जागरण में पहुंचे और बाबा जी का आशिर्वाद लिया। संग के प्रधान अजय गोयल गोगा जी ने आए हुए सभी भगतजनो का दिल से शुक्रिया किया।
...