जालंधर कैंट में 6वीं श्री श्याम भजन संध्या 18 मार्च शनिवार को
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- गगन पैलेस जालंधर कैंट में 6वीं श्री श्याम भजन संध्या 18 मार्च शनिवार को 7 बजे से प्रभु इच्छा तक का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने घर से 'श्री लड्डू गोपाल जी को सजा कर लायें, इन्हें 'दरबार' में विराजमान करवाने के लिए विशेष स्थान होगा एवं आरती उपरान्त ड्रॉ निकाला जायेगा, जिस 'लड्डू गोपाल' जी का ड्रॉ निकलेगा उन्हें 'सोने की बाँसुरी' उपहार स्वरूप दी जायेगी। भक्ति, ज्ञान एवं संगीत की त्रिवेणी में डुबकी लगाने हेतु आप सपरिवार एवं ईष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।
...