Thursday, March 13
Shadow

Tag: A case of sacrilege came to light in village Mansoorpur

गांव मंसूरपुर में बेअदबी का मामला सामने आया

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल)- जालंधर के उप-मंडल फिल्लौर के तहत आते गांव मंसूरपुर में बेअदबी का मामला सामने आया है। यहां बेअदबी शरारती तत्वों ने गांव मंसूरपुर स्थित गुरु सिंह सभा गुरुघर के भीतर घुस कर की है। शरारती तत्वों ने गुरुघर में घुसकर जहां गल्ला तोड़ कर पैसे लूटने की कोशिश की वहीं पर श्री गुरुग्रंथ साहिब का जहां पर प्रकाश होता है उस स्थान के बाद तंबाकू खाकर थूका भी है। बेअदबी की इस घटना को लेकर सिख संगतों में भारी रोष व्याप्त है। गुरुघर में बेअदबी करके पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। सिख संगतों का कहना है कि यह सब जानबूझकर लोगों की आस्था को चोट पहुंचा कर उन्हें भड़काने के इरादे से किया गया है। गुरुघर में घुसे अराजक तत्व बाहरी राज्यों के प्रतीत होते हैं। वही तंबाकू खाकर ऐसी घटिया निंदनीय घटना को अंजाम दे सकते हैं।सिख संगतों का यह भी कहना है कि यह सब किसी साजिश का हिस्सा भी...
Call Us