Wednesday, March 12
Shadow

Tag: A fury meeting was organized by Valmiki Samaj for the arrest of the murderers of medical student Pamposh.

मेडिकल छात्रा पंपोश के कातिलों की गिरफ्तारी के लिए वाल्मीकि समाज की ओर से एक रोष सभा की गई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- 18.03.2023 शनिवार भगवान वाल्मीकि मन्दिर मुहल्ला नः 30 में वाल्मीकि समाज की ओर से एक रोष सभा के रूप लोगों द्वारा विचार किया गया। श्री गुरु राम दास मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस में पढाई कर रही मेडिकल छात्रा पंपोश जो कि दलित छात्रा थी जिसे कालेज के उच्च अधिकारियों की तरफ से जातपात और छु‌आधान रूपी प्रवाहमा की गई। जिससे तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली यह घटना 08 मार्च रात की है की माता ने इसकी रिपोर्ट मकबूला पूरा थाना में करवाई है जिसका नाम कमलेश हैं। इसकी जांच बतलाऊ चौंकी के सब इंस्पेक्टर जसवीर कर रहे हैं इस के नामजद एक ओडी डॉ. प्रतिभा, डॉ. प्रतिभा, डॉ विरविन्दर सिंह, श्री आर गगनदीप कौर, डा. प्रमेहिम्मत, प्रियका, सी आर नमिया, करणवीर सिंह, प्रोफ्रेसर स्वाति, जिम्मी स्टेनो, डा. पियूश आदि है पंजाब सरकार से विनती है कि जल्द से जल्द इनकी गिरफ्तारी की जाए अन्यथा प...
Call Us