जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल एवं मोगा रोटी बैंक की ओर से 11 मार्च को श्री खाटू श्याम मंदिर,आनंद नगर से भव्य निशान यात्रा निकाली जा रही है
मोगा(परवीन गोयल):- जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल एवं मोगा रोटी बैंक की तरफ से 11 मार्च 2023 दिन रविवार श्री खाटू श्याम मंदिर आनंद नगर से भव्य निशान यात्रा निकाली जा रही है। भव्य निशान यात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर आनंद नगर से दोपहर 2:00 बजे आरंभ होकर शिवदत्त राय केदारनाथ धर्मशाला चेंबर रोड मोगा तक है।
दिनांक 12 मार्च 2023 दिन रविवार सांवरे की महफिल शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक शिवदत्त राय केदारनाथ धर्मशाला रोड मोगा में संपन्न होगी। इसमें भजन गायक सुश्री रितु पांचाल दिल्ली से भजन गायक जय गोयल मोगा वाले सांवरे की महफिल लगाएंगे सभी श्याम प्रेमी आमंत्रित हैं।...