Thursday, March 13
Shadow

Tag: A huge city kirtan was taken out in Jalandhar Cantt on the occasion of Prakash Utsav of Shri Guru Gobind Singh Ji Maharaj.

जालंधर कैंट में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश उत्सव पर विशाल नगर कीर्तन निकाला गया।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- 1 जनवरी कैंट में प्रत्येक वर्ष की भांति श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें कैंट सहित आसपास गांव से भारी संख्या में संगतों ने हाजिरी लगाई। और जयकारों और पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन आरंभ किया गया। विशाल नगर कीर्तन में श्री गुरु महाराज जी की पालकी साहिब के साथ चल रही भारी संख्या में संगत द्वारा वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी आपे गुर चेला शब्द गायन से पूरे कैंट का माहौल गुरु चरणों से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा था सभी लोग इस विशाल नगर कीर्तन में शामिल होकर अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहे थे नगर में बैंड बाजे, नगाड़े, निहंग सिखों से सुशोभित गतका पार्टी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। पूरे कैंट क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा को लेकर विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए गए थे।...
Call Us