महा शिवरात्रि के अवसर पर शिव सेना उत्तर भारत पंजाब की ओर से विशाल मंच और भंडारा लगाया गया।
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- महा शिवरात्रि के अवसर पर शिव सेना उत्तर भारत पंजाब की ओर से विशाल मंच और भंडारा लगाया गया। जिसमे अश्वनी हंस (प्रेजिडेंट एम.ई.एस.), कमल वैश्य प्रेजिडेंट(शिव नारायण धाम), नंद लाल (सब इंस्पेक्टर पीपी), कपिल वर्मा नेशनल चेयरमैन शिवसेना उत्तर भारत, दीपक कांबोज नेशनल चेयरमैन शिवसेना उत्तर भारतलकी बैंस प्रेजिडेंट(संसारपुर), गौतम कश्यप,
सोनू कश्यप, टीपू हंस जनरल सेक्रेटरी कैंट बोर्ड स्वीपर यूनियन, दीपक कश्यप जनरल सेक्टरी पंजाब शिवसेना उत्तर भारत, नवीन बारोट, मोंटी हंस, लकी हंस, साहिल कश्यप आधी मौजूद रहे।
...