Thursday, March 13
Shadow

Tag: A student of a private school raised the senses of the people.

एक निजी स्कूल के छात्र ने लोगों के उड़ाए होश

Jalandhar, Punjab
जालंधर/ राहुल अग्रवाल: यहां के कूल रोड पर गुरुवार सुबह उस समय स्थिति तनावपूर्न हो गई जब एक तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कोर्पियो गाड़ी को टक्कर मार दी। दरअसल, गाड़ी सवार युवक प्राईवेट स्कूल का छात्र है, जिसने स्कूल यूनिफार्म भी पहनी हुई थी। सुबह-सुबह वह स्कूल की तरफ ही जा रहा था कि एक स्कॉर्पियों गाड़ी को चपेट में ले लिया, जिसके बाद खुद की गाड़ी बिजली के खंभे में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  नाबालिग ओवर स्पीड में गाड़ी चला रहा था, अगर उसकी गाड़ी स्कोर्पियो से न टकराती तो सड़क से पैदल गुजर रहे 2 राहगीरों की मौत हो जाती।  लोगों ने जब  नाबालिग लड़के को काबू किया  न तो उसके पास कोई ड्राइविंग लाइसेंस है, न ही गाड़ी के कोई कागज। वहीं लड़के ने जिस गाड़ी से एक्सीडेंट किया है उस पर एडवोकेट का स्टिकर लगा हुआ है। गाड़ी लड़के के मामा की बताई जा रही है जो कि वकील हैं ।वहीं लड़के के पिता बिज़नेसमैन बताए जा रहे...
Call Us