रमन ज्वेलर्स की दुकान से लगभग सवा 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- इस समय की बड़ी खबर जालंधर से हैं यहाँ गढ़ा रोड पर स्थित रमन ज्वेलर्स की दुकान से चोर लगभग सवा 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। कमिश्नर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक गढ़ा रोड पर रमन ज्यूलर के मालिक नीरज कुमार वासी जालंधर कैंट आज सुबह लगभग 10:00 बजे जब दुकान पर पहुंचे तो दुकान के पिछली दीवार टूटी हुई थी। उन्होंने तुरंत सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ज्यूलर नीरज के मुताबिक चोर दुकान में पिछली दीवार तोड़कर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिली है।
ज्यूलर ने पुलिस को बताया है कि चोर दुकान से लगभग सवा करोड रुपए की सोने और चांदी ज्यूलरी चोरी कर ले गए। सूत्रों ने बताया कि चोरों ने पूरी रैक...