अजय गोयल को श्री बालाजी संघ छोटा मंदिर का प्रधान नियुक्त किया गया
जालंधर कैंट/ राहुल अग्रवाल: श्री बाला जी संघ रजिस्टर छोटा मंदिर 11 अनाज मंडी जालंधर कैंट में कल एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे सभी सदस्यों की हाजिरी में अजय गोयल को अगले 2 साल के लिए प्रधान नियुक्त किया। नियुक्ती के बाद अजय गोयल जी ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद किया और कहा कि वह अपनी जिम्मेवारी पूरी ईमानदारी और लग्न से निभाएंगे। इस दौरान चंदन गोयल, राहुल अग्रवाल, मुनीश बख्शी, अजय कुमार बंटी, पम्मा, अमित गोयल, विपिन गोयल, संजीव मित्तल, विकास मित्तल, शिवम, नवनीत, नितिन आदि उपस्थित रहे।...