Thursday, June 19
Shadow

Tag: Anunj Sharma filed nomination papers as a candidate for the post of President of Shri Ramlila Committee

जालंधर कैंट: अनुंज शर्मा ने श्री रामलीला कमेटी के प्रधान पद चुनाव के लिए बतौर उम्मीदवार भरा नामकांन पत्र

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट: जालंधर कैंट श्री रामलीला कमेटी ( रजि) जालंधर छावनी के प्रधान पद के लिए चुनाव 30 जुलाई को होने जा रहे चुनावों को लेकर छावनी का महौल गर्मा गया है। आज दोपहर को अनुंज शर्मा ने श्री रामलीला कमेटी प्रधान पद के चुनाव के लिए बतौर उम्मीदवार अपना नामकांन पत्र भरा गया। अनुंज शर्मा अपने सकैंडों साथियों के साथ चुनाव अधिकाकारी जगमोहन वर्मा की दुकान पर पहुंचे और उन्होने जगमोहन वर्मा को अपना नामकांन पत्र दिया। उस समय उनके सर्मथकों ने जय श्री राम जय श्री राम के जयघोष लगाते हुए अपना सर्मथन दिया। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी जगमोहन वर्मा सहित चुनाव कमेटी के अशिवनी गर्ग, ओम प्रकाश मक्कड़, र्कीति भूषण मेहता, सजय कालडा, राहुल अग्रवाल [ननू], बृज गुप्ता, संजीव गर्ग, मंजीत पांडे, संजय कुमार मौजूद थे। अनुंज शर्मा के साथ प्रमोद शर्मा भी मौजूद रहे उन्होने भी अपना सर्मथन अनुंज शर्मा को दिया और कहा ...
Call Us