Wednesday, March 12
Shadow

Tag: Cantt SHO Baljinder Singh felicitated by members of Jalandhar Cantt Mohalla No. 9 & 10

जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 9 और 10 के सदस्यों द्वारा एसएचओ बलजिंदर सिंह को सम्मानित किया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 9 और 10 के सदस्यों द्वारा कैंट एसएचओ बलजिंदर सिंह को उनके काम को देखते हुए होली के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान थाना कैंट का एसएचओ बलजिंदर सिंह ने कहा कि कैंट के लोगों को थाने में किसी भी प्रकार की कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। और उन्होंने कहा कि कैंट में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। यदि क्षेत्र में कोई अवैध कार्य चलें तो उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और तुरंत कार्रवाई करके इन पर अंकुश लगाया जाएगा। इस मौके जयपाल गुप्ता, रवि शर्मा, मनु अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, रिंकू सिंगला, राजू, बिल्ला, पामा, गगन मेहरा, विक्की अग्रवाल, सोनू सिंगला, प्रदीप कुमार, विशाल जिंदल, गगन मोदगिल, सतीश सिंगला आदि मौजूद रहे।...
Call Us