Sunday, March 23
Shadow

Tag: Chief Electoral Officer gave demand letter to DC and CP to end complete ban and peace in election of Shri Ram Leela Samiti.

श्री राम लीला कमेटी का चुनाव पूरी मर्यादा व शांतिपूर्वक कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने डीसी व सीपी को मांग पत्र दिया.

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर: श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी के वर्ष 2023 के प्रधान पद के लिए 30 जुलाई को होने जा रहे चुनाव को पूर्ण मर्यादा व शांति पूर्वक करवाने हेतु आज मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा व उनकी टीम के सदस्य श्री कीर्ति भूषण मेहता, अश्वनी गर्ग, जे पी गुप्ता, मनजीत पांडे, अमित जैन व संजीव गर्ग ने डिप्टी कमिश्नर जालंधर तथा पुलिस कमिश्नर जालंधर को मांग पत्र दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा ने बताया कि ADCP अंकुर गुप्ता ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी का चुनाव कानून व्यवस्था के अंतर्गत पूर्ण मर्यादा व शांति पूर्वक तरीके से करवाया जाएगा तथा किसी भी शरारती तत्व को किसी भी सूरत में कानून व शन्ति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।...
Call Us