महाशिवरात्रि पर्व से पहले दीप नगर की टूटी सड़क होगी दुरुस्त : मोंटू सभ्रवाल
कैंट विधानसभा क्षेत्र जल्द होगा विकास,बनाएंगे "स्मार्ट क्षेत्र" : राजविंदर कौर
चेयरमैन राजविंदर कौर थिआरा तथा चेयरमैन मंगल सिंह दीप नगर से करवाएंगे विकास की शुरुवात
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- आम आदमी पार्टी दीप नगर के युवा नेता मोंटू सभ्रवाल इलाके की समस्याओं को लगातार हाईकमान तक पहुंचा कर इलाके के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। अब उन्होंने दीप नगर की सड़क बनाने तथा सीवरेज,पानी,गलियों तथा पार्क की समस्याओं को लेकर आप नेत्री एवं पंजाब कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की नवनियुक्त चेयरमैन राजविंदर कौर थिआरा तथा पंजाब एग्रो कॉर्पोरेशन के चेयरमैन मंगल सिंह से मुलाकात की। उन्होंने दोनों वरिष्ठ नेताओं को जानकारी देते हुए बताया कि दीप नगर की टूटी सड़क की वजह से कैसे आम जनता तथा दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों के कामकाज में सबसे बुरा प्रभाव पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि...