सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में धीरज सहजपाल के परिवार ने बाबा जी की चौकी करवाई
जालंधर कैंट/राहुल अग्रवाल: सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर m.e.s. क्वार्टर में धीरज सहजपाल व उनकी धर्मपत्नी शमा सहजपाल ने अपने पुत्र विकास सहजपाल के जन्मदिन के अवसर पर बाबा जी की चौकी करवाई। इस दौरान पहले बाबा जी की पूजा अर्चना की गई बाद में बड़ी श्रद्धा भाव से आरती की गई।
चौंकी में गायकार अवन लूथर, रमेश मिन्हास, राजेश चौहान, रजीव राणा, आनंद सहजपाल, रमेश रेहला, कुंज द्वारा भजन गाकर भक्तों को निहाल किया गया। अंत में अटूट भंडारा भी लगाया गया। इस मौके सुरेंद्र शर्मा, अरनीद सहजपाल, योगेश सहजपाल, राजेश ठाकुर, मिंटू, संजीव राणा, दीपक चोपड़ा, सिमरन राणा, सिया राणा, ज्योति लूथर, दिव्या चोपड़ा, रोजी, गुरप्रीत संधू, पूनम व सभी भक्तजन मौजूद रहे।...