Wednesday, March 12
Shadow

Tag: Fury among people in Suniyara market

जालंधरः सुनियारा बाजार में लोगों में रोष, दुकानें की बंद कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Jalandhar, Moga, Punjab
जालंधर/राहुल अग्रवाल:-  मोगा में बीते दिन लुटेरों द्वारा सुनियारे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी के चलते आज शहर के सुनियारा बाजार के लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। लोगों ने सुनियारे की हत्या करने के रोष में दुकानें बंद कर दी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाजार के लोगों का कहना है कि पंजाब में आए दिन लूटपाट के मामले सामने आ रहे है। कानून व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ गई है। जिसके चलते लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि दिन-दहाड़े भीड़ वाले बाजार में ग्राहक बनकर आते है और व्यापारी को गोली मारकर नगदी और गहने लूटकर फरार हो जाते है। इसी के कारण आज लोगों ने अपनी दुकानें बंद करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। बता दें कि बीते दिन रामगंज मंडी में आज ग्राहक बनकर आए 5 नकाबरोश लुटेरों ने एशियन ज्वैलर्स में कारोबारी को गोली मार दी थी। जिसकी हालत गंभीर देखते हुए मोगा के सिविल अस्प...
Call Us