Friday, March 14
Shadow

Tag: Havan Yagya will be organized in Ramamandi to prevent accidents and for the peace of the souls of the dead – Harvinder Singh Pappu

रामामंडी में हादसों को रोकने व मृतक लोगों की आत्मा की शांति हेतु करवाया जायेगा हवन यज्ञ– हरविन्द्र सिंह पप्पू

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- रामामंडी में आये दिन हादसों में हो रही मौतों को देखते हुए समाज सेवक व पूर्व पार्षद हरविन्द्र सिंह पप्पू ने बताया है कि वह रामामंडी में हादसों को रोकने व मृतक लोगों की आत्मा की शांति हेतु हवन यज्ञ करवाने का निर्यण लिया है। उक्त जानकारी देते हुए हरिन्द्र सिंह पप्पू ने बताया है कि वह हवन यज्ञ रामामंडी चौक में प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बातचीत करके करेगे और हवन यज्ञ के पश्चात लंगर भी लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि करीब महीने के अंदर की कई हादसों में तीन चार मौते रामामंडी में हादसों के दौरान हो चुकी है। उन्होने कहा कि हादसों को रोकने के लिए विशाल हवन यज्ञ रामामंडी चौक में करवाया जायेगा। उन्होने हादसों को रोकने के लिए प्रशासन से अपील की है कि वह कोई ऐसी नीति बनाये जिससे ट्राफिक रामामंडी में कम हो सके तथा अतिअक्रमण हटाये जाये बड़े वाहनों के लिए कोई दूसरा रास्ता निक...
Call Us