जालंधर कैंट वार्ड नंबर 1 की उम्मीदवार नीना बंसल के घर होली मनाई गई
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट वार्ड नंबर 1 की उम्मीदवार नीना बंसल के घर होली मनाई गई। जिसमे वार्ड की औरतो द्वारा खूब होली खेली गई और नाच गाना किया गया। इस दौरान सभी ने नीना बंसल को कहा की हमारा समर्थन आपके साथ है।
नीना बंसल ने सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस मौके उर्मिल गुप्ता, उषा बंसल, वीना अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, राशी अग्रवाल, निशा अग्रवाल, अदिति आदि मौजूद रहे।
...