शिवम क्लब मोहल्ला नंबर 23 की ओर से पवित्र जल कावड़ बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 में लाया गया
जालंधर कैंट/राहुल अग्रवाल: महाशिवरात्रि का पावन पवित्र त्यौहार के शुभ अवसर पर शिवम क्लब मोहल्ला नंबर 23 की ओर से हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगा का पावन पवित्र जल भर अपने कंधे पर कावड़ उठा कर हरिद्वार से भोलेनाथ के जयकारों से गूंजते हुए बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 में लाया गया और जल चढ़ाया गया.
इस मौके प्रेजिडेंट कमल अग्रवाल, निखिल वाधवा, सुनील सोनकर, कुणाल वर्मा, वैभव, शिवम, प्रदीप, रिंकू, अभि, रजत, शुभम्, अनुज, योगेश, रोहित अग्रवाल, विपन, ईशु बावा, प्रक्षित आदि मौजूद रहे.
...