महिंदर सिंह कॉलोनी बडिंग में विशाल भंडारा लगाया गया
हर हर महादेव कावड़ संग की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष में महिंदर सिंह कॉलोनी बडिंग जालंधर कैंट में विशाल भंडारा लगाया गया। जिसका शुभ आरम्भ स्वर्गीय श्री जगरूप लाल सैन जी की धर्मपत्नी श्रीमति चमेली सैन द्वारा किया गया। जिसमे पहले भोले नाथ जी की पूजा की गई और आरती के बाद भंडारा लगाया गया।
जिसमे विशेष तौर पर मीडिया हाउस के प्रधान सुनील कुमार, उनकी धर्मपत्नी सन्धया व पुत्र समर्थ पहुंचे। और उन्होंने भोले नाथ की पूजा की व भंडारा ग्रहण किया और भोले नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधान सुनील कुमार ने आए हुए सभी शिव भक्तो व हर हर महादेव कावड़ संघ के सभी सदस्यों को बधाई दी। इस भंडारे में शिव भक्त विनोद सैन लकी, दीपक कुमार, राजीव सहजपाल, बलराज कुमार, विजय कुमार, हैप्पी मोटर आदि भी मौजूद रहे।
...