Sunday, March 23
Shadow

Tag: In Kendriya Vidyalaya No. 1

केंद्रीय विद्यालय नं 1 में जी20 के अन्तर्गत गतिविधियों में छात्रों व शिक्षक वर्ग ने जोश व उत्साह से योगदान दिया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट/ राहुल अग्रवाल: केंद्रीय विद्यालय नं 1में प्रिंसीपल सतनाम सिंह की अध्यक्षता में 1जून से 15 जून तक जी20 के अध्यक्षता को मनाने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन क्विज, कविता वाचन, आर्ट वर्क इत्यादि गतिविधियों में भाग लिया। प्रिंसीपल सतनाम सिंह ने बताया कि समारोह की शुरूआत जी20 की विशेषताओं के महत्व पर वेबिनार से हुई। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर एन‌ईपी निपुण भारत मिशन के तहत एफ‌एल‌एन गतिविधियों व पर्यावरण संबंधी चिंताओं पर भी विचार व्यक्त किए ग‌ए। प्रिंसीपल सतनाम सिंह ने कहा कि जी20 के अन्तर्गत करवाईं जा रही गतिविधियां न‌ई शिक्षा नीति के लिए सहायक है।।इन गतिविधियों में छात्रों ने कहानी , खिलौना आधारित कविता कठपुतली, संख्या खेल,और आनंदमय व सार्थक सीखने के माध्यम से एफ‌एल‌एन साक्षरता और अंकगणितीय कौशल विकासित करने का उदाहरण दिया। बच्चों ने पर्यावर...
Call Us