जालंधर कैंट में 4 जुलाई से सावन शिवरात्रि के अवसर पर 11 लड़ीवार सर्कीतनों का आयोजन
जालंधर कैंट/राहुल अग्रवाल: जालंधर कैंट सवान मास की शिवरात्रि के उपलक्ष्य में जय माँ वैष्णों सेवा समिति मोहल्ला नंबर 27 जालंधर कैंट की ओर से 11 लड़ीवार सर्कीतनों का आयोजन शिवमंदिर मोहल्ला नंबर 27 में किया जायेगा। यह सर्कीतन 4 जुलाई से 14 जुलाई तक किये जायेगे और 15 जुलाई को भव्य सर्कतीन मंदिर में होगा। जो भक्तजन भोले शंकर का सर्कीतन आपने निवास स्थान या दुकान व मंदिर में करवाना चाहते है वह समिति के सदस्यों से मिल कर बुक करवा सकते है। या फिर शिव मंदिर मोहल्ला नंंबर 27 के पुजारी को नोट करवा सकते है।...