Wednesday, March 12
Shadow

Tag: Jalandhar Cantt SHO Baljinder Singh gave an open warning to drug peddlers

जालंधर कैंट के एसएचओ बलजिंदर सिंह ने नशा तस्करों को दी खुली चेतावनी

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट एस एच ओ बलजिंदर सिंह ने नशा तस्करों को चेतावनी दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कैंट क्षेत्र में किसी भी हालत में नशा नहीं बिकने दिया जाएगा। जो भी इस धंधे में शामिल हैं । वह अपना धंधा बंद कर दें नहीं तो नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और नशा तस्करों को जेलों के पीछे धकेला जाएगा। और कहा कि कैंट को नशा मुक्त करने के लिए हमे जनता का भी सहयोग चाहिए, अगर किसी को पता चले की कहीं भी नशा बिक रहा है तो उसकी जानकारी सीधा मुझे दी जाए। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। अंत में उन्होने फिर से नशा तस्करों को साफ तौर पर कहा कि वे स्वयं ही इस धंधे को छोड़ दें और सामाजिक कल्याण के लिए कार्य करें वरना पुलिस किसी भी तस्कर को बख्शने वाली नहीं है। कानून का उल्लंघन हरगिज सहन नहीं किया जाएगा। इसलिए नशा तस्कर बाज आ जाएं।...
Call Us