नीना बांसल वार्ड न: 1 से प्रबल उम्मीदवार , वार्ड वासियों से मिल रहा है भरपूर समर्थन
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- कैंट के लोगो की समस्याओ और परशानी को देखते हुए पहली बार आगे आई वार्ड न: 1 से नीना बांसल। उन्होंने कहा कि कैंट के लोग लंबे समय से हाउस टैक्स, सीवरेज, साफ-सफाई आदि कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। आप सभी के सहयोग से मेरे जीतते ही आपकी सारी समस्याएं दूर होंगी और कन्या शगुन योजना भी शुरू की जाएगी। वार्डवासियों का नीना बंसल को भरपूर समर्थन मिल रहा है क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं।
...