जालंधर कैंट की दलित सुरक्षा सेना डी एस एस भारत की ओर से एस एच ओ सुखबीर सिंह को सम्मानित किया गया
जालंधर कैंट/ राहुल अग्रवाल:- दलित सुरक्षा सेना डी एस एस भारत, जालंधर कैंट के प्रधान राजेश नाहर और उनकी टीम की ओर से एस एच ओ कैंट सुखबीर सिंह को सम्मानित किया गया।
एसएचओ सुखबीर सिंह ने उन्हें सम्मानित किए जाने को लेकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इलाके में कोशिश की जा रही है कि सभी के सहयोग से नशा मुक्त और क्राइम फ्री वातावरण तैयार किया जाए। उन्होंने कहा की लोग अपनी समस्याओं को ले कर कभी भी उन्हें मिल सकते है र कॉल कर सकते है सभी लोगो की समस्याओं को वह हाल करेंगे। इस मौके प्रधान राजेश नाहर, रवि अटवाल, राज कुमार राजू, रोहित चौहान, साहिल, कमल कुमार, नीलू, दविंदर शर्मा मौजूद रहे।...