Friday, March 14
Shadow

Tag: Jalandhar: Four lakh rupees looted from the customer from Indian Bank branch

जालंधर: इंडियन बैंक की शाखा से ग्राहक से चार लाख रुपये की लूट, लुटेरे फरार

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर की सिविल लाइन में इंडियन बैंक की ब्रांच से बैंक में कैश जमा कराने आए ग्राहक से चार लाख रुपये लूटकर लुटेरे फरार हो गए। फगवाड़ा गेट स्थित राजन इलेक्ट्रिकल के मालिक 80 वर्षीय विजय हमेशा की तरह कैश जमा करने के लिए सिविल लाइंस स्थित इंडियन बैंक की शाखा में गए थे बैंक में पहले से बैठे एक लुटेरे ने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताते हुए विजय चोपड़ा वासी सेठ हुक्म चंद कालोनी से कहा कि आपने वाउचर ठीक नहीं भरा है। उसने बुजुर्ग से कहा कि कैश दे दो वह काउंटर पर जमा करवा देगा। इसके बाद लुटेरा काउंटर पर जाने की बजाय सीधा बैंक का दरवाजा खोल कर फरार हो गया। जब तक बुजुर्ग विजय चोपड़ा ने शोर मचाया तब तक लुटेरा फरार हो चुका था। बुजुर्ग से लूट की यह सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ...
Call Us