Friday, April 18
Shadow

Tag: Jalandhar: SHO falls in Ravi Gill suicide case

जालंधरः रवि गिल सुसाइड मामले में SHO पर गिरी गाज

Jalandhar, Punjab
  जालंधर(राहुल अग्रवाल): पत्रकार रवि गिल सुसाइड मामले में पुलिस कमिश्नर द्वारा एक्शन लिया गया है। देर रात हुए हंगामें के दौरान पुलिtस कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में बरती गई लापवराही के मामले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना 4 के SHO के साथ दो पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की है। हालांकि इस मामले को लेकर कोई पुलिस अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा। बताया यह भी जा रहा है। थाना 4 के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है...
Call Us