Friday, March 14
Shadow

Tag: Jalandhar- Woman brutally murdered by entering her house in broad daylight

जालंधर-दिनदहाड़े घर में घुस कर महिला की बेरहमी से हत्या

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर के बस्तीयाद क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां लूट की नीयत से घुसे दो युवकों ने 45 वर्षीय महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बस्ती बावा खेल के नजदीक तारा सिंह एवन्यू स्थित समीप कच्चे कोट में महिला के मौत होने का मामला सामने आया है। बतायाजा रहा है कि महिला का घर के अंदर घुसकर क़त्ल कर दिया गया। आरोपियों ने महिला के बेटे को भी बंधी बनाया। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पहले आरोपियों ने 1.26 बजे गली में दाखिल होकर घर की रेकी की। इस दौरान दोबारा 1.41 बजे फिर आरोपी फिर दोबारा आए और 50 सैकेंड में ही वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। मृतक महिला की पहचान कमलजीत कौर उम्र 45 बरस के रूप में हुई है घटना की सूचना मिलते ही बस्ती बाबा खेल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच...
Call Us