“मीडिया हाउस” कार्यालय का शीघ्र होगा उद्घाटन, कार्यक्रम में पत्रकार एवं प्रशासन के उच्च अधिकारी शामिल होंगे
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल): पत्रकारों तथा आम जनता की भलाई के लिए काम करने वाली संस्था “मीडिया हाउस” जल्द अपने ऑफिस का उद्घाटन करने जा रही है जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। जानकारी देते हुए प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि मीडिया हाउस न केवल पत्रकारों बल्कि उनके साथ साथ आम जनता की सहायता के लिए भी वचनबद्ध है। अगले महीने हम अपने ऑफिस का उद्घाटन करने जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस उद्घाटन कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ प्रशासन के उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे।इस दौरान प्रशासन और पत्रकारों का तालमेल लोगों की भलाई के लिए लाभप्रद साबित होगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग इस ऑफिस के शुरू होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिनका इंतजार बस अब कुछ ही दिनों का है।
इस दौरान मीडिया हाउस के महासचिव सुनील कुकरेती ने कहा कि इस ऑफिस के खुलने से लोगों का मीडिया तक एप्रोच करना आसान हो जायेगा। लो...