“मीडिया हाउस” के पत्रकार नहीं फसने देंगे लोगों को,भू-माफियाओं के इस जाल में : सुनील कुमार
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- अवैध कॉलोनियों को काटने वाले भू-माफियाओं के चक्कर में अब लोगों को नहीं फसने दिया जाएगा। मीडिया हाउस के अध्यक्ष सुनील कुमार ने यह बात एक कार्यक्रम दौरान लोगों को समझाते हुए कही।उन्होंने कहा कि सरकारें इन कालोनाइजरों पर नकेल कसने में हमेशा विफल साबित होती रहीं हैं क्योंकि सबंधित विभाग नगर और अन्य ड्वेल्पमेंट अथॉरिटीज के सरकारी भ्रष्ट अधिकारी इनके गुलाम बन कर सिर्फ अपनी जेबें भरने का काम करते है।
इन माफिया लोगों पर राजनेतिक नेताओं का भी आशीर्वाद बना रहता है। ये लोग मात्र एक छोटी सी रकम देकर फाइल बनवाकर कॉलोनी की अप्रूवल के लिए अप्लाई किए होने का कहकर भोले भाले लोगों को अनअप्रूव्ड कॉलोनी में प्लॉट्स बेच कर खुद कमाई करके निकल जाते है परंतु बाद में भोले भाले लोगों को इसका खामियाजा दुगने पैसे देकर भुगतना पड़ता है क्योंकि उन्होंने जिस जमीन को अपने खून पसीने और मेहनत...