लुधियाना कैश वैन लूट की मास्टरमाइंड डाकू हसीना मोना और उसका पति जस्सा गिरफ्तार
लुधियाना शहर में 8.49 करोड़ रुपये लूटने वाली डाकू हसीना मनदीप कौर मोना और उसके पति जसविंदर सिंह जस्सा को पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी खुद DGP पंजाब गौरव यादव ने दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनके कब्जे में से करीब 5.50 करोड़ रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने 100 घँटे के भीतर इस लूटकांड की मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना व उसके पति जसविंदर सिंह जस्सा को काबू करके बड़ी सफलता हासिल की है।...