ठाकुर रसोई करतारपुर में बीर बाल दिवस 26-12-2022 और साहिबजादों की शहादत पर भाजपा मंडल करतारपुर द्वारा दूध का लंगर सुरिया मंदिर मे लगाया गया.
करतारपुर(कपिल अग्रवाल/पवन शर्मा):- ठाकुर रसोई करतारपुर में बीर बाल दिवस 26-12-2022 और साहिबजादों की शहादत पर भाजपा मंडल करतारपुर द्वारा दूध का लंगर सुरिया मंदिर मे लगाया गया.
ठाकुर रसोई लगतार 04 साल से रसोई का नियोजन कर रही है जिसमें हर शाम हर किसी को 10rs में पेट भर भोजन करवाया जाता है