जालन्धर छावनी वार्ड नंबर 1 से श्रीमती शिल्पी गोयल को मिल रहा भरपूर समर्थन
जालंधर छावनी(राहुल अग्रवाल):- जालन्धर छावनी में कैंटोनमेंट बोर्ड के आगामी चुनावी हेतु वार्ड नंबर 1 से श्रीमती शिल्पी गोयल को मिल रहा भरपूर समर्थन। श्रीमती शिल्पी गोयल ने कैंट वासियों को वादा किया की मेरे जीतते ही कैंट लेडीज के वाशरूम की समस्या का समाधान किया जाएगा।
जैसा की सब जानते है की 5 बजे के बाद पब्लिक लेडीज वाशरूम बंद हो जाते है। उसके बाद मार्किट में आने जाने वाली औरतो को इस समस्या का समाना करना पड़ता है। जिसे मैं पहल के आधार पर हल करुँगी। इस के इलावा बाकी समस्यों का भी समाधान किया जाएगा।...