आनंद इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा नए साल के आगमन पर लंगर लगाया गया
मोगा(परवीन गोयल):- नए साल के आगमन पर आनंद इलेक्ट्रॉनिक्स के सरपरस्त जसवंत राय आनंद ने लंगार लगाया और परमात्मा से सबके लिए तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर बरिंदर कुमार डाबड़ा ,डिंपल डाबड़ा, भव्य डाबड़ा, कृष्ण डाबड़ा, पूजा अहूजा आदि उपस्थित थे।