Thursday, June 19
Shadow

Tag: NRI Surinder Singh Nijjar’s brother Malkit Singh and AAP leader Montu Sabharwal donated funds to the organization

एनआरआई सुरिंदर सिंह निज्जर के भाई मलकीत सिंह और आप नेता मोंटू सभ्रवाल ने संस्था को भेंट की सहायता राशि

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट:- बेजुबान जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर एनिमल्स,जालंधर को यूके.में रहने वाले एनआरआई सुरिंदर सिंह निज्जर व परिवार द्वारा 60 हजार रुपयों की सहायता दी गई। आप आदमी पार्टी के युवा नेता मोंटू सभ्रवाल के प्रयासों तथा उन्हीं के जरिए उक्त सहायता संस्था को दी गई। ये संस्था दुर्घटना की शिकार हुई गायों तथा बीमार जानवरों का इलाज करवाती है। एनआरआई सुरिंदर सिंह के छोटे भाई मलकीत सिंह तथा मोंटू सभ्रवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित संस्था के अस्पताल में जाकर उन्हें 60 हजार रुपयों की राशि भेंट की गई जिसके लिए संस्था द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। जानकारी देते हुए आप नेता मोंटू सभ्रवाल ने बताया कि परिवार द्वारा उन्हें आगे भी और सहायता देने का आश्वासन दिया गया है और उनके ऊपर विश्वास जताने के लिए उन्होंने एनआरआई सुरिंदर सिंह निज़्जर व परिवार तथा छोटे भाई मलकीत सिंह का धन्यवाद अदा क...
Call Us