10-11-12-13 अप्रैल 2023 को कैंट फुटबॉल क्लब द्वारा दूसरे नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- 10-11-12-13 अप्रैल 2023 को कैंट फुटबॉल क्लब की और से दूसरा नाइट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। जिसमे सुशील कुमार (रिंकू) जी आम आदमी पार्टी से सांसद जालंधर और वरिंदर कुमार (घुमन) फिल्म एक्टर को विशेष तौर पर निमंत्रण पत्र दिया गया। इस दौरान क्लब के मेंबर नवीन कुमार (नन्नू), कैंट बोर्ड स्वीपर, यूनियन के प्रदान, मुनीश कुमार (टीपू) आदि मौजूद रहे।
...