एक शाम साईं बाबा के नाम का योजन गौशाला मंदिर में किया गया
करतारपुर(कपिल अग्रवाल, पवन कुमार):- करतारपुर में मां भगवती सेवा समिति की तरफ से एक शाम साईं बाबा के नाम का योजन गौशाला मंदिर में किया गया। जिसमे साईं बाबा का गुणगान परवीन लकी एंड पार्टी ने किया, शाम 5:00बजे सिंघल परिवार पूजा करवाई और उसके बाद प्रोग्राम शुरू किया गया।