बिना लाइसेंस चल रहे होपर बॉर पर पुलिस की रेड, शराब व बीयर की दर्जनों पेटियां बरामद
अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में बिना लाइसेंस चल रहे होपर रेस्टोरेंट पर पुलिस की टीम ने रेड की है। रेड के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। पुलिस ने बार के मैनेजर ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस ने बताया की, रेस्टोरेंट ने शराब का स्टॉक इकठ्ठा कर रखा था। 27 पेटियां शराब की जब्त की गईं। जिनमें 266 बोतलें विभिन्न ब्रैंड की शराब की थी। जिन्हें जब्त किया गया है। रेस्टोरेंट मैनेजर के खिलाफ पंजाब एक्साइज एक्ट 1914 के सेक्शन 68, 1, 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।...