Saturday, August 30
Shadow

Tag: Punjab: Gang stealing electric wires busted

पंजाबः बिजली के तार चोरी करने वाला गिरोह काबू

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- डीएसपी देहात के गुरदेव सिंह धालीवाल ने बताया कि गांव बिशन नगर कोटला निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी गांव बिशन नगर कोटला और पड़ोसी शमशेर सिंह की जमीन पर लगे ट्रांसफार्मर तोड़कर उसमें से तांबे की तारें सुखविंदर सिंह उर्फ ​​सुखा, रंजीत सिंह उर्फ ​​गलू निवासी बरकतपुरा चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान 6 क्विंटल तांबा बरामद कर आरोपियों का 2 दिन का रिमांड हासिल करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ दौरान आरोपियों ने बताया कि वह ट्रांसफार्मर से बिजली की तारें चोरी करके कबाड़ियें नरिंदर सिंह उर्फ पप्पी निवासी बरकतपुरा को बेच देते थे। इस संबंधी पुलिस ने कबाड़िये को भी गिरफ्तार कर लिया है।...
Call Us