Thursday, June 19
Shadow

Tag: Sandhya Pheri was taken out from Gurudwara Shri Guru Singh Sabha of Jalandhar Cantt.

जालंधर कैंट के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से संध्या फेरी निकाली गई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पिछले 6 दिनों से शहीदी दिवस मनाया जा रहा हैं। ये उन चार साहिबजादों की याद में समर्पित है, जिन्होंने सिख और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी। गुरुद्वारा साहिब में इन दिनों सरदार सुबा सिंह प्रधान भाई कन्हैया जी सेवक दल के सहयोग द्वारा चार साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत पर दीवान सजाए गए। समाप्ति के दौरान श्री गुरुद्वारा साहिब से संध्या फेरी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में संगतो ने शामिल होकर गुरु चरणों में अपनी हाजिरी लगवाई। इस दौरान जगह जगह गुरु का लंगर बरताया गया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह राजू, गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जोगिंदर सिंह टीटू, सैक्रेटरी सतविंदर मिंटू, चरणजीत सिंह चड्ढा, सतपाल सिंह बेदी, अरविंदर सिंह, विक्रम सिंह, हरशरण सिंह चावला, जसप्रीत सिंह, सविंदर सिंह वीरू, इश्विंदर सिंह ख...
Call Us