सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र जालन्धर द्वारा बैठक श्रंखला एक का शुभ आरंभ 31 मई 2023 को किया गया
जालंधर/राहुल अग्रवाल: दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा स्वागतम गीत गाकर किया गया। इस अवसर पर सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्रधानाचार्य श्री दीपेंद्र कांत जी मौजूद रहे। संगीत कला केंद्र के अध्यापक एवं अध्यापिका ने कथक ,भरतनाट्यम व गायन में अपनी अपनी प्रस्तुति पेश करके कला का प्रदर्शन किया और सभी का मन मोह लिया
इस अवसर पर संगीत कला केंद्र की अध्यापिका मिस रितिका, मिस मीनाक्षी , मिस रुपाली , तोषी सर , जसमेल राम सर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रेम सागर ग्रोवर स्वरधारा से, डॉ रंजना छाबड़ा कथक डांस व तोषी देशराज सर संतूर वादक , प्रोफ़ेसर एवम म्यूजिक डायरेक्टर रामपाल बंगा, इंटरनेशनल सेक्सोफोन वादक मनजीत सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बताया गया बताया की संगीत कला केंद्र प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद जो कि सन 1926 से संगी...