आप आदमी पार्टी के सीनियर लीडर जगबीर सिंह बराड़ ने मीटिंग की
जालंधर कैंट: दीप नगर जालंधर कैंट में आप आदमी पार्टी के सीनियर लीडर जगबीर सिंह बराड़ ने दीप नगर की खराब सड़को और स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर बैठक की। जिसमें संजीव त्रेहन, कुनाल, बांसल, गोरा, मिंटू, बंटी, अनवर, दीपा, राहुल सहोता, राजा और मोंटी शामिल थे। इस दौरान जगबीर सिंह बराड़ जी ने कहा की जनता को सड़क और स्ट्रीट लाइटों की आ रही समस्यायों का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा। और लोगो की अन्य समस्याओं को सुना जएगा और उनका हल निकला जायेगा।
...