Sunday, August 31
Shadow

Tag: Shilpi Goyal is doing door to door work from ward no. 1

वार्ड न: 1 से शिल्पी गोयल कर रही डोर टू डोर

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- वार्ड न: 1 से शिल्पी गोयल धर्मपत्नी सीए अंकुर गोयल चुनावो को लेकर कर रही है डोर टू डोर प्रचार। जिसके तहत उनको लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है। शिल्पी गोयल कहा कि मेरे जीतते ही कैंट वासियों की सारी समस्याएं दूर होंगी। कैंट के लोग जो लंबे समय से हाउस टैक्स, सीवरेज, साफ-सफाई आदि कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। उसे पहल के आधार पर हाल करेगी। उन्होंने वार्डवासियों का धन्यवाद किया जो उन्हें समर्थन दे रहे है। वार्ड वासियों ने भी उन्हें आश्वासन दिलाया की वह उन्हें पूरा समर्थन देंगे। इस मौके मधु मित्तल, वनिता, पूजा शर्मा, रितिका, दीक्षा जिंदल आदि मौजूद रही।...
Call Us