शिवम् शर्मा बने श्री रामलीला कमेटी जालंधर कैंट के प्रधान
जालंधर(राहुल अग्रवाल): जालंधर कैंट श्री रामलीला कमेटी जालंधर कैंट के चुनावों का नतीजा घोषित कर दिया गया है शिवम् शर्मा श्री रामलीला कमेटी जालंधर कैंट के प्रधान बने हैं। कुल वोट 1119 पड़े जिसमें से 8 रद्द हुई और 754 वोट शिवम् शर्मा को मिले, जबकि अंनुज शर्मा को 357 वोट मिले। शिवम् शर्मा 397 वोटों से विजय रहें।
शिवम् शर्मा ने जीत पश्चात मीडिया से रूबरू होते कहा कि वह श्री राम का कार्य सभी कमेटी सदस्यों के सहयोग से करेंगे और समाज सेवा का कार्य भी साथ साथ करते रहेंगे। शिवम् ने कहा कि दशहरा पर्व सभी के सहयोग से हषोल्लास से मनाया जायेगा।
विजय होने के बाद उनके समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर उनको बधाई दी और लड्डू बांटे गए। शिवम् शर्मा ने सभी वोटरों का आभार भी व्यक्त किया।
...