श्रीमद् भागवत कथा लाला लालचंद धर्मशाला न्यू टाउन नो नंबर में श्री कृष्ण नंद महोत्सव श्री कृष्ण अवतार नंद महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
मोगा(प्रवीण गोयल): श्रीमद् भागवत कथा लाला लालचंद धर्मशाला न्यू टाउन नो नंबर में 20 जुलाई से की जा रही है इस उपलक्ष में 23 जुलाई को श्री कृष्ण नंद महोत्सव श्री कृष्ण अवतार नंद महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. स्वामी रजनीश आनंद जी महाराज बाबा जी वृंदावन वाले की मधुर वाणी से कथा का रसास्वादन किया गया. इस कृष्ण अवतार पर सभी भक्तों ने नंदलाल और यशोदा मैया को कृष्ण के जन्म की बहुत-बहुत बधाई दी सभी गांव वासियों ने और भक्तों ने इस महोत्सव को बहुत ही आनंद से मनाया.
...